‘लखनऊ कंटेम्पररी इंडियन आर्ट फेयर -2025’ में कला की आर्थिक शक्ति पर विशेष कला सत्र’

– लखनऊ में पहली बार कला की आर्थिक शक्ति पर होगी विशेष कला सत्र।
– बड़ी संख्या में लखनऊ के आम मानस समकालीन भारतीय कला मेला में प्रदर्शित कलाकृतियों का कर रहे हैं अवलोकन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी एवं फीनिक्स प्लासियो के संयुक्त तत्वावधान में ‘लखनऊ कंटेम्पररी इंडियन आर्ट फेयर -2025’ शनिवार, दिनांक 15 फरवरी 2025 को सायं 5 बजे एक विशेष कला सत्र का आयोजन करने जा रहा है। इस विशेष कला सत्र में नगर की प्रतिष्ठित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी ने गैलरी कि निदेशक नेहा सिंह सहित देश के जानेमाने आर्थिक कला विशेषज्ञों,कलाकारों सहित कार्पोरेट व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है।

जानकारी देते हुए क्यूरेटर भूपेंद्र अस्थाना ने बताया कि आज समकालीन कला दुनियाभर में सामाजिक और मानवीय भावनाओं के आर्थिक रूप से भी विकसित हुई है। इस लिए प्रदेश में इस आर्ट फेयर द्वारा आयोजित विज़ुअल आर्ट का यह सत्र लखनऊ को एक नए स्वरूप में प्रस्तुत करके कला को विस्तृत रूप देते हुए नई संभावनाएं जगाएगा।

इस विशेष कला सत्र का आयोजन शनिवार को शाम 5 बजे फीनिक्स प्लासियो, ग्राउंड फ्लोर नॉर्थ एट्रियम में आयोजित किया जाएगा। आयोजन के अतिथि वक्ता विकास कुमार होंगे। विकास नई दिल्ली में पूर्व क्यूरेटर, एनजीएमए, रिसर्च स्कॉलर एवं कला प्रशासक हैं। जो एक निवेश के रूप में कला की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डालेंगे और चर्चा भी करेंगे।

इस सत्र के कुछ मुख्य बिंदु हैं : कला दुनिया को कैसे आकार देती है। कलाकृतियों को एक मूल्यवान संपत्ति में बदलना। मेट्रो शहरों के अलावा देश के हर कोने में कला संस्कृति को बढ़ावा।
खुदरा कला क्रांति : कला मेले व कला की आर्थिक शक्ति के द्वारा बाजारों को बढ़ावा देने के प्रयासों पर विशेष चर्चा होगी। प्रख्यात कलाकार और शिक्षक प्रो. जय कृष्ण अग्रवाल भी अपने अनुभवों के आधार पर कला के माध्यम से प्रकाश डालेगें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =