उमेश तिवारी, हावड़ा : दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरागाछी स्टेशन में द्वितीय फुटओवर ब्रिज का रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुल उदघाट्न किया। इस फुटओवर ब्रिज का निर्माण 15 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। यह ब्रिज 12 मीटर चौड़ा और 166 मीटर लम्बा है। यह ब्रिज सांतरागाछी के सभी प्लेटफार्मों को आपस में जोड़ता है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुर्शिदाबाद के नीमतीता स्टेशन में मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि सीआईडी को अविलम्ब हमलावारों को खोज निकलना चाहिए।
उन्होंने राज्य सरकार से जमीन की मांग करते हुए कहा कि रेलवे के पास पैसा है लेकिन जमीन नहीं है। मंत्री ने कहा कि 1975 में रेलवे की जो परियोजना शुरू हुई वो जमीन की कमी के कारण पूरी नहीं की जा सकी है।वहीं हावड़ा मंडल के मैनेजर डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने कहा कि समय पर ही सांतरागाछी ब्रिज का काम पूरा हो जायेगा।