कोलकाता : टीएचके जैन कॉलेज की तरफ से दो दिवसीय इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट “जैन क्रिकेट चैंपियनशिप” का आयोजन किया गया है। यह टूर्नामेंट काशीपुर स्थित टीएचके जैन कॉलेज के मैदान में 18 और 19 जनवरी को आयोजित होगी। इसमें आठ स्कूल हिस्सेदारी करेंगे।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर मौसमी सिंह सेनगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी।
राजीव मिश्रा की देखरेख में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें अभिनय सिंह, आर्यन साव, भूमिका बंठिया, आशुतोष मिश्रा, पुनीत गुप्ता इत्यादि विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।