खड़गपुर : वामपंथी छात्र व युवा संगठनों के सचिवालय ( नवान्न ) घेराव के दौरान पुलिस के बल प्रयोग में जान गंवाने वाले बांकुड़ा के डीवाईएफआई नेता मैदुल इस्लाम की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने की मांग पर बुधवार की शाम वाममोर्चा और कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । इसे लेकर कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। संगठन की ओर से इस दौरान बैरीकेटिंग तोड़ने का दावा किया गया। इस मौके पर उपस्थित नेताओं में मृदुल दे, सौरभ दास, अमित शर्मा, तपन बोस , शेख सद्दाम अली तथा अमृताभ बनर्जी आदि शामिल रहे। मैदुल को शहीद बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि शासन की बर्बरता से एक नौजवान की जान चली गई और एक परिवार तबाह हो गया। मैदुल की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा देनी होगी। वर्ना बड़े स्तर पर आंदोलन होगा।