खड़गपुर ब्यूरो : 21 और 22 दिसंबर को कोन्नगर, हुगली में आयोजित मास्टर्स स्टेट चैंपियनशिप में खड़गपुर की तनिमा भट्टाचार्य ने ऊंची कूद में पहला स्थान, बाधा दौड़ में दूसरा स्थान और ट्रिपल जंप में तीसरा स्थान हासिल किया।
बता दें कि तनीमा पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर की रहने वाली है और एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध एथलीट हैं। 2017 में चीन में आयोजित मास्टर्स एशिया मीट में उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की I
इसके अलावा वह भारत के विभिन्न हिस्सों में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हमेशा सफल रही हैं। उनकी हालिया सफलता से जंगल महल के खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त हो गया I
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।