दासपुर : आत्मनिर्भरता कार्यशाला में सीखी स्वावलंबन की सीख

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर स्थित सुरथपुर, सैनिक स्कूल परिसर में चौकाश एवं नव भारत निर्माण की संयुक्त पहल पर आत्मनिर्भरता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन कैप्टन विप्रदास सतपति ने किया। एक्स आर्मी और चौक के अध्यक्ष प्रसनजीत माईती, एक्स आर्मी और चौक के सचिव अजय शीट, कोषाध्यक्ष और कानूनी सलाहकार इंद्रजीत माईती ने कार्यशाला के विषयों पर विस्तार से चर्चा की।’

वक्ताओं ने सर्दियों में “गहने ” और महिलाओं के लिए “पैड” बनाने, बकरी पालन के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । नये भारत के निर्माण का यह प्रयास एक देश, एक परिवार के नारे को सामने रखकर संयुक्त रूप से किया गया। नव भारत निर्माण के लगभग सौ आजीवन सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भीमा पात्रा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राज कुमार सामंत ने अपने भाषण में सभी से रोजगार व्यवस्था और देश सेवा में जुटने का आग्रह किया।

Daspur: Learned the lesson of self-reliance in the self-reliance workshop

जिला अध्यक्ष विधु भूषण डे, उपाध्यक्ष सुभाशीष भौमिक, जिला कोषाध्यक्ष कौशिक नंदा, प्रदेश अध्यक्ष चंदन दास अधिकारी, जगन्नाथ कपाट, प्रभात दास, जिला मातृशक्ति सुजाता दास अपर्णा माकुड़ समेत अन्य लोग उपस्थित थे I बैठक में उपस्थित पूर्व मेदिनीपुर के उल्लास मुखर्जी ने अपने जिले में संगठन के कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − twelve =