There is no place for criminals in Bengal: Rachna Banerjee

बंगाल में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं : रचना बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बांसबेड़िया नगरपालिका के वार्ड-4 स्थित मिलन पल्ली में नटराज पूजा कमेटी द्वारा आयोजित कार्तिक पूजा में बतौर मुख्य अतिथि हुगली की सांसद रचना बनर्जी शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। राज्य सरकार इनसे निबटना बखूबी जानती है।

तृणमूल पार्षद सुशांत घोष के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरजी कर कांड को लेकर सांसद ने कहा कि वह भी चहती हैं कि इस मामले का शीघ्र निबटारा हो।

बता दें कि यहां राजस्थान के उमेद भवन पैलेस के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है। पंडाल के भीतर राजसी सजावट, नटराज प्रतिमा की मनमोहक अभिव्यक्ति और अद्भुत विद्युत सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।

मंडप को देखने के लिए काफी भीड़ जुट रही है। इसके मद्देनजर सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल अपनी सांस्कृतिक धरोहर और त्योहारों की भव्यता के लिए जाना जाता है। ऐसे आयोजनों से हमारी परंपरा और मजबूत होती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − three =