बंगालः मुर्शिदाबाद में दो समूहों के बीच भड़की हिंसा, कई लोग घायल

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद जिला एक बार फिर से सांप्रदायिक हिंसा को लेकर चर्चा में है। आसपास के इलाकों में सांप्रदायिक झड़पों में कई लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सूर्य प्रताप यादव ने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और कई हिरासत में लिए गए हैं। हालांकि उन्होंने सटीक आंकड़े नहीं बताए।

राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार ने कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बेलडांगा पहुंचे।

स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि दोनों समुदायों के कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं और 30 से ज़्यादा घरों में तोड़फोड़ की गई या आग लगा दी गई। उन्होंने बताया कि सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका बेलडांगा का सिविक वार्ड 10 है।

भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट पर लगा बैन

प्राधिकारियों ने प्रभावित इलाकों में त्वरित कार्रवाई बल सहित एक विशाल पुलिस दल तैनात किया तथा 19 नवंबर को सुबह 8 बजे तक पूरे मुर्शिदाबाद जिले में इंटरनेट सुविधाएं बंद कर दीं। 2011 की जनगणना के मुताबिक, इस जिले में पश्चिम बंगाल की सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी है, जो 66.28% है। बंगाल के जिले मालदा में राज्य की दूसरी सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी है, जो 51.27% है।

Bengal: Violence broke out between two groups in Murshidabad, many people injured

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =