डाबर हनी और अक्षय कुमार ने भारत को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए किया प्रेरित ‘टेक द फर्स्ट स्टैप’ के साथ

कोलकाता। दुनिया के नंबर 1 हनी ब्राण्ड डाबर हनी ने भारत में मोटापे की बढ़ती समस्या के मद्देनज़र फिज़िकल फिटनैस के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एक टीवी कैंपेन का लॉन्च किया है। अपनी अनुशासित जीवनशैली के लिए विख्यात बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इस विज्ञापन में दर्शकों से अपील करते नजर आएंगे कि अपने रोजमर्रा के जीवन में फिटनैस और सेहतमंद विकल्पों को अपनाएं।

इस विज्ञापन में अक्षय कुमार न सिर्फ फिटनैस को प्रोमोट करते दिखेंगे बल्कि खुद की आवाज में गाना गाकर उन्हें सेहतमंद जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। वे युवाओं को संदेश देंगे कि अपने दिन की शुरूआत डाबर हनी और गुनगुने पानी तथा सक्रिय जीवनशैली के साथ करें।

टीवी का नया विज्ञापन इस बात पर रोशनी डालता है कि भारत में गतिहीन जीवनशैली और खाने-पीने की गलत आदतों के चलते मोटापे की समस्या तेज़ी से बढ़ रही है। लांसेट द्वारा हाल ही में जारी एक अध्ययन के मुताबिक देश में 20 वर्ष से अधिक उम्र के 44 मिलियन महिलाएं और 26 मिलियन पुरुष मोटापे का शिकार हैं।

कैंपेन के बारे में बात करते हुए वरुण गट्टानी, कैटेगरी हैड- मार्केटिंग, डाबर इंडिया ने कहा, “पिछले सालों के दौरान डाबर हनी लोगों को फिट एवं स्वस्थ रहने तथा अपने रोज़मर्रा के जीवन में शहद के साथ फिटनैस को अपनाने के लिए प्रेरित करता रहा है। ‘टेक द फर्स्ट स्टैप विद डाबर हनी’ सिर्फ एक और आकर्षक टैगलाईन ही नहीं बल्कि एक मिशन है जो गतिहीन जीवनशैली और खाने-पीने की गलत आदतों की वजह से होने वाली मोटापे की समस्या को हल करने के लिए प्रेरित करता है।

हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डाबर हनी मार्केट में मौजूद एकमात्र अग्रणी ब्राण्ड है जो हेल्थ और फिटनैस के पैरामीटर्स पर जांचा गया है। जांच में यह साबित हो चुका है कि 90 दिनों तक गुनगुने पानी के साथ डाबर हनी के सेवन तथा संतुलित आहार और सक्रिय जीवनशैली को अपनाने से कमर में एक साइज तक की कमी लाई जा सकती है।“

इस कैंपेन के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मेरे लिए फिटनैस जीवन जीने का तरीका है, और इस कैंपेन के लिए गाना बेहद स्वाभाविक था, क्योंकि मैं खुद फिटनैस में यकीन रखता हूं। यह लोगों को सेहतमंद विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करने का मज़ेदार तरीका है। मेरा मानना है कि आज ऐसे छोटे कदम अपनाकर हम आने वाले कल को हर किसी के लिए अधिक स्वस्थ बना सकते हैं।“

कैंपेन की अवधारणा हवास वर्ल्डवाईड इंडिया द्वारा तैयार की गई है। मिस अनुपमा रामास्वामी, जॉइन्ट एमडी एवं चीफ़ क्रिएटिव ऑफिसर, हवास वर्ल्डवाईड इंडिया ने कहा, “डाबर हनी का नया कैंपेन न सिर्फ एक बेहतरीन प्रोडक्ट को प्रोमोट करता है; बल्कि देश में सकारात्मक बदलाव को भी बढ़ावा देता है।

हम लोगों को फिट एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं, ताकि हर कोई अपने भविष्य को अधिक स्वस्थ बना सके। इस कैंपेन के माध्यम से ब्राण्ड यह तय करना चाहता है कि आज की व्यस्त जीवनशैली में हर कोई फिटनैस की यात्रा को आसानी से शुरू कर सके, क्योंकि अक्सर लोग यह नहीं समझ पाते कि उन्हें फिटनैस की शुरूआत कैसे करनी है।“

Youtube Link – https://youtu.be/NVTFYaUpBHw?si=t1n2dNduCpIvR3rq

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 2 =