तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ईमानदारी न तो उम्र की मोहताज होती है और न अमीरी या गरीबी से ही इसका कोई संबंध है। यह एक पवित्र भावना है जो किसी में भी हो सकती है। खड़गपुर रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान चलाने वाले युवक शिबू ने खोया मोबाइल उसके वास्तविक मालिक तक पहुंचा कर इस बात का बखूबी सिद्ध किया है। दरअसल शिबू को कल अपनी दुकान के पास एक एंडरायड मोबाइल मिला, जो बंद हालत में था। शायद चार्ज खत्म हो जाने से गिरने के बाद मोबाइल बंद हो गया था। शिबू उसे घर ले गया और चार्ज में लगा दिया। कुछ देर तक चार्ज करने के बाद मोबाइल ऑन किया तो उसमें कुछ नंबर और मिस्ड कॉल नजर आए, जो ढूंढ़े जाने के दौरान डायल किए जाने से अंकित हो गए थे।
इन नंबरों की सहायता से शिबू को मोबाइल के मालिक की जानकारी हुई। मोबाइल शहर के इंदा निवासी व माकपा नेता असित सरकार का था। बताया गया कि गुरुवार को सरकार राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने बोगदा आए थे। शायद इसी दौरान उनका मोबाइल गिर गया। शुक्रवार को सरकार का मोबाइल वापस कर दिया गया, जो आज के जमाने में बड़ी बात मानी जा सकती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इससे खुश होकर शिबू को ईनाम की पेशकश की गई , हालांकि उसने सामान्य मानद राशि ही स्वीकार की।