तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : गोलकीपर मेदिनीपुर नगर पालिका के चेयरमैन सौमेन खान, सीएबी के जिला प्रतिनिधि सुजॉय हाजरा, पार्षद बिस्वनाथ पांडव, परोपकारी निर्माल्य चक्रवर्ती, जॉय रॉय समेत 5 लोग। जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने पेनल्टी बॉक्स से गेंद को हिट किया।
गेंद पांचों की पहुंच से बाहर हो गई। इस तरह पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के तरूण संघ जिम्नेजियम द्वारा आयोजित दो दिवसीय डे-नाइट मेगा महिला फुटबॉल टूर्नामेंट ‘जंगलकन्या कप’ का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर को हुआ।
संयोग से, मेदिनीपुर शहर के तरूण संघ ने हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों की 16 महिला फुटबॉल टीमों के साथ मेदिनीपुर शहर के ऐतिहासिक कॉलेज कॉलेजिएट मैदान में दो दिवसीय दिन और रात महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है।
शुक्रवार को करीब दो बजे टूर्नामेंट के उद्घाटन में जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार, पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिभा मा ईती, सीएबी जिला प्रतिनिधि सुजॉय हाजरा, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौम्यशंकर सारेंगी,
मेदिनीपुर नगर पालिका अध्यक्ष सौमेन खान, जिला खेल संघ के सचिव संजीत तोराई, सरकारी वकील सुकुमार पडिया, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्षद बिश्वनाथ पांडव, निर्माल्य चक्रवर्ती आदि इस अवसर पर उपस्थित रह कर दर्शकों का उत्साहवर्धन करते दिखे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।