कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल ने कस्टम विभाग के साथ संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में छापेमारी कर गैर कानूनी रूप से लाई गई 46 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ़तारी नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीआइबी की टीम ने हावड़ा सेंट्रल पोस्ट आरपीएफ और बारासात कस्टसम विभाग की टीम के साथ गत दिनों स्टेशन परिसर स्थित पार्सल एरिया में संयुक्त रूप से छापेमारी की।
टीम को पार्सल एरिया में रखे 2 कार्टन पर शक हुआ तो उसे खोल कर जांच की गई। कार्टन के अंदर 46 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पता चला कि लीज के माध्यम से विदेशी शराब भरे कार्टन को कहीं से लाकर यहां छोड दिया गया था। किसी के दृारा दावेदारी नहीं किए जाने पर आरपीएफ ने शराब को जब्त कर कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख तीस हजार रुपये बताई गई है।