कोलकाता : कोरोना महामारी ने कुम्हारों की कमर तोड़ दी हैै। अन्य क्षेत्रों तरह कुम्हारों पर भी कोरोना का व्यापक असर पड़ा है। इस बीच मिट्टी के कुल्हड़ों के दाम जल्द बढ़ सकते हैं । इसके संकेत वेस्ट बंगाल अर्थ पॉट मेकर वेलफेयर एसोसिएशन ने दिया है । इस बाबत एसोसिएशन की ओर से कुम्हारों से सुझाव मांगे गए थे । एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति ने बताया कि कुल्हड़ बनाने में प्रयुक्त होने वाले कोयले व मिट्टी आदि की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है । लिहाजा वर्तमान मूल्य पर कुल्हड़ उपलब्ध कराना संभव नहीं हो पा रहा है । एसोसिएशन ने इस पेशे से जुड़े सभी लोगों से इस बाबत सुझाव मांगे थे । जिसके लिए ३० जनवरी तक की मियाद तय की गई थी । अब इस संबंध में जल्दी ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।