Labour Party returns to power in Britain after 14 years, Rishi Sunak apologizes

ब्रिटेन में 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी, ऋषि सुनक ने मांगी माफी

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव में कंज़र्वेटिव पार्टी की शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बीते कई दशकों में पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शन के लिए राष्ट्र से माफी मांगी। उन्होंने कहा,”मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं।”

ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। आम चुनाव में लेबर पार्टी को 412 सीटें मिली हैं। संसद में बहुमत के लिए 326 सीटों की ज़रूरत होती है।

सुनक ने 14 वर्षों के शासन के दौरान कंज़र्वेटिव पार्टी की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि ब्रिटेन साल 2010 की तुलना में अधिक समृद्ध और निष्पक्ष है। ऋषि सुनक ने अपने प्रतिद्वंदी और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि स्टार्मर की सफलताओं को पूरा देश साझा करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + five =