।।गजल।।
इक भी गुंचा जवाँ नही होता
जो भ्रमर ने छुआ नहीं होता।
तितलियाँ भी हसीं नहीं लगती
रंग इतना मिला नही होता।
ये हवा भी नहीं महकती गर
जुल्फ का खम खुला नहीं होता।
वक्त ही खेल-खेलता सारे
खेल क्या है पता नहीं होता।
इश्क की इब्तिदा न हो पाती
जो इशारा किया नहीं होता।
दिल मिरा पुरसुकून रहता गर
जो तुम्हें ये दिया नहीं होता।
तोड़ देती मिरी मुहब्बत दम
खत का जो सिलसिला नहीं होता।
उर्वशी आँख में नमी क्यूँ है
प्यार तेरा जुदा नहीं होता।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।