कोलकाता (न्यूज़ एशिया)। पश्चिम बंगाल के भंगड़ में चुनाव बाद हिंसा मामले में पुलिस ने आईएसएफ के चार दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार किया है। आईएसएफ के जिन चार दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार किया गया है,, उनमें ओहिदुल इस्लाम, करीमुल इस्लाम, इचा मोल्ला और बाबर अली शामिल हैं।
ओहिदुल काटाडांगा गांव का रहने वाला है और वह भांगड़ के 2 नंबर पंचायत समिति का सदस्य है। जबकि करीमुल चलताबेरिया इलाके का नेता है। बता दें कि इलाके में तीन दिन पहले हुए बम विस्फोट में पंचायत सदस्य अज़हरुद्दीन समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
उस घटना में करीमुल और ओहिदुल के शामिल होने का सबूत मिलने के बाद उत्तरी काशीपुर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं, चंडीहाट गांव निवासी इचा मोल्ला और बाबर अली के पास से आग्नेयास्त्र बरामद किए गए है।
वे चुनाव के बाद की कई हिंसाओं में शामिल हैं। गिरफ्तार आईएसएफ के नेताओं को बारुईपुर अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश ने प्रत्येक के लिए 14 दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।