प्रयागराज मेला छेत्र के छतवा छोड़िया गांव में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। जिसमे मुख्य अथिति भाजपा नेत्री बीना मिश्रा के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराया गया, कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत गा कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे युवा समाजसेवी अंकित तिवारी जिन्होंने अपने अंदाज में तथ्यों के साथ बोलते हुए कहा की आज भी देश में 80% आवादी रोज 20 रूपए से ज्यादा खर्च नहीं कर पाती है, सुप्रीमकोर्ट ने कहा की 90% सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाता, आगे बोलते हुए अंकित तिवारी ने कहा की जब तक देश मे एक बच्चा भी भूखा है तबतक विकास का हर दावा झूठा है। एडिअार नामक संस्था की एक रिपोर्ट के अनुसार 80% जनता अपने छेत्र के विधायक के पास 5 साल मे एक बार भी नहीं जाती युवाओं को राजनीति विश्लेषण करने के बजाय आर्थिक विश्लेषण करना चाहिए।
समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा ने गणतंत्र दिवस के बारे मे बताते हुए डॉ० भीमराव अम्बेडकर के जीवन के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालक बल्लू सोनकर ने किया, कार्यक्रम मे समूह की महिलाएं किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष सतीश निषाद, चाटकलाल निषाद, डॉ० पम्मी कुमार, भोला सोनकर, डॉ० राजाराम निषाद, अंकित उपाध्याय, कमला शंकर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।