कोलकाता : महानगर में एक बार फिर आगलगी की घटना प्रकाश में आई है। ताजा मामला कोलकाता के नारकेलडांगा की छागलपट्टी की है। सूत्रों के मुताबिक यहां सोमवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शहर के सबसे बड़े बकरा बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां भेजी गईं। उन्होंने बताया कि ईस्ट कैनाल रोड पर बाजार में बकरियों को रखने के लिए बने बाड़ों में सुबह करीब नौ बजकर 40 मिनट पर आग लगी। घटना के बाद पूरे इलागे में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।
जहां करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पास बनी झुग्गियों में रहने वाला कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, सभी को समय पर वहां से निकाल लिया गया था। अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह घटना घटी है।