तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर तहसील अंतर्गत सबंग में फायर स्टेशन तथा एसबीएसटीसी के बस डिपो और टर्मिनल का शिलान्यास हुआ। पुरुलिया की प्रशासनिक सभा से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सबंग के साता अंचल में फायर स्टेशन जबकि रुईनान बस स्टैंड के नजदीक बस डिपो व टर्मिनल होना है। दोनों स्थानों पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी डॉ . रश्मि कमल , पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार , जिला परिषद के उपाध्यक्ष अजीत माईती , सांसद डॉ . मानस भुइयां , विधायक गीता भुइयां , एडीएम ( जनरल ) सुदीप सरकार , एस डी ओ अजमल हुसैन , एसबीएसटीसी के प्रबंध निदेशक किरन गोदाला तथा बी डी ओ तुहिन शुभर् मोहंती समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
फायर स्टेशन की अनुमानित लागत साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई गई । स्थानीय बनाई गांव निवासी मलय दास ने इसके लिए 43 डिसीमल जमीन दान दी है । इसी जमीन पर फायर स्टेशन बनेगा । वहीं बस डिपो और टर्मिनल के लिए पंचायत समिति ने दो एकड़ जमीन दी है । इस पर करीब तीन करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे मंजूरी दे दी है । वित्त मंत्रालय ने कोष भी विमुक्त कर दिया है । इन परियोजनाओं से सबंग के कायाकल्प की उम्मीद जताई गई ।