कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात ‘अम्फान’ प्रभावित 99 प्रतिशत क्षेत्रों में लोगों को मुआवजा मिल चुका है और अब केवल कुछ ‘‘वंचित’’ ही इसे अब तक प्राप्त नहीं कर पाए हैं। उनकी टिप्पणी ऐसे समय आई है जब मुआवजा वितरण में खामी को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
बनर्जी ने कहा कि हो सकता है कि मुआवजा वितरण के समय कुछ ‘‘छोटी मोटी गलतियां’’ हुई हों, इसलिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गलत लोगों को गया धन वापस लिया जाए और इसे असल पीड़ितों को दिया जाए।
उन्होंने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि अब कुछ लोग ही बचे हैं जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है। 99 प्रतिशत क्षेत्रों में लोगों को पहले ही मुआवजा मिल चुका है।