Covid

देश में कोरोना संक्रमण के 7591 नए मामलों की पुष्टि

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 7591 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 85 हजार से नीचे रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि सुबह सात बजे तक दो अरब 11 करोड़ 91 लाख पांच हजार 738 टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 7591 नये मरीज सामने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार करोड 39 लाख 40 हजार 703 तक पहुंच गयी है।

कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 9,206 लोगों के मुक्त होने के बाद अभी तक कुल 4,38,02,993 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84 हजार 931 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.19 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत है। कोरोना मृत्यु दर 0.10 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 5,27,799 तक पहुंच गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख 65 हज़ार 751 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88 करोड़ 52 लाख आठ हजार 532 कोविड परीक्षण किए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 37 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में से केवल दो केन्द्रशासित प्रदेश और छह राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी बाकी सभी में इसके मामलों में कमी आयी है। पंजाब में पिछले 24 घंटों में 116 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 17678 हो गयी है। वहीं राज्य में अब तक 747101 हो गई है और इस महामारी से एक मरीज की जान जाने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 17,896 तक पहुंच गया है।

असम में 70 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3037 हो गयी है। वहीं इससे निजात पाने वालों की संख्या 7,33,149 हो गयी है। राहत की बात यह रही की इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं हाेने से मृतकों का आंकड़ा 8030 पर स्थिर रहा। गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1954 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक 12,56,727 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11006 हो गया है।

केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में इस अवधि में 36 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 335 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 1,70,451 लोग उबर चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 1968 पर बरकरार है। उत्तराखंड में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1666 हो गयी है और स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या 4,38,666 हो गयी है तथा इस महामारी से अभी तक 7,736 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 4 =