भारत में मौत का आंकड़ा 7200 तक पहुंचा, आधी से ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस से 271 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या 7200 तक पहुंच गई है। वहीं, इनमें आधी से ज्यादा यानी 59.78 फीसदी मौतें केवल महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 3060 लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें 1638 लोग मुंबई के थे। गुजरात में अब तक 1249 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें 1015 लोग अहमदाबाद के थे। मुंबई के बाद अहमदाबाद देश का दूसरा शहर है जहां एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 2,56,611 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार लगातार पांचवां दिन रहा है, जब देश में कोरोना के नौ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,24,981 है, जबकि 1,24,429 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

8 दिनों में 2202 लोगों ने गंवाई जान

 

देश में मौत के बढ़ते ग्राफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 8 दिनों में संक्रमण के चलते 2202 लोगों ने दम तोड़ दिया। बीते रविवार को 261 लोगों ने जान गंवाई। इसके पहले शनिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 298 लोगों की मौत हुई थी। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के साथ अब दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में भी तेजी से मरने वालों की संख्या बढ़ने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + thirteen =