jagdeep dhankhar

कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि राज्य में हर दिन कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ मामलों में हो रही वृद्धि चिंता का विषय है। धनखड़ ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्विट किया,  ‘हर एक दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहा इजाफा हमारी चिंता बढ़ा रहा हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि एक चिंता का विषय है।

सामाज की भलाई के लिये हमें अत्याधित सतर्क होना होगा।’’ राज्यपाल ने कोरोना को हराने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अनुसरण करने की अपील की है। एक अन्य ट्वीट में धनखड़ ने तृणमूल सांसद और पार्टी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन से कोरोना का रियल टाइम डाटा जनता के साथ साझा करने की अपील की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘हजारों जांच की लंबित रिपोर्टो पर कोई जवाब नहीं देना जनता के हित में नहीं है। मैं ममता सरकार से पूछता हूं कि कितनी जांच रिपोर्ट आना बाकी है? कितने जांच की रिपोर्ट जो सरकार को प्राप्त हुई है वह जारी नहीं की गई है?

 

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − 9 =