रेलवे यार्ड में मालगाड़ी बेपटरी से 7 ट्रेनें रद्द, कईयों का बदला गया मार्ग

Kolkata Desk : टाटानगर के रेलवे यार्ड में बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी बेपटरी होने के बाद इस रेल खंड की सात यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। इस दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों के बीच पानी बोतल का भी वितरण किया गया। उनके लिए बस की सेवा भी उपलब्ध कराए गए हैं। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पाकर रेल डीआरएम विजय कुमार साहू मौक पर पहुंचे हुए थे।

ये ट्रेनें हुई है रद्द

1. चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर (68010)
2. टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर ( 68006)
3. खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर (68005)
4. टाटानगर-हटिया पैसेंजर (68035)
5. हटिया-टाटानगर पैसेंजर (68036)
6. टाटानगर-बादामपहाड़ पैसेंजर (78031)
7. बादामपहाड़-टाटानगर

11 ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया गया

रेलवे की ओर से कुल 11 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। इसमें पुरी-योगनगरी ऋषिकेश (08477) स्पेशल ट्रेन को खड़गपुर,स मिदनापुर, आद्रा, चांडिल, सिनी और चक्रधरपुर होकर चलाया गया। पुरी-नई दिल्ली स्पेशल (02801) ट्रेन को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा और पुरूलिया होकर चलाया गया।

हावड़ा-टिटलागढ़ स्पेशल ट्रेन (02517) को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, चांडिल, सिनी और चक्रधरपुर होकर चलाया गया। हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम स्पेशल (02096) को खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, चांडिल, सिनी और चक्रधरपुर स्टेशन होकर चलाया गया।

इसी तरह से राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल (03288) को चक्रधरपुर-झागसुगुड़ा होकर चलाया गया। आनंद विहार-सांतरागाछी स्पेशल (02586) ट्रेन को आद्रा, मिदनापुर और खड़गपुर होकर चलाया गया। आनंद विहार-भुवनेश्वर स्पेशल (02820) को टाटानगर, चांडिल, आद्रा, मिदनापुर और हिजली स्टेशन होकर रवाना किया गया।

मुंबई-हावड़ा स्पेशल (02259) को सीनी, कांड्रा, चांडिल, आद्रा, मिदनापुर और खड़गपुर होकर चलाया गया। रांची-हावड़ा स्पेशल (02896) को पुरूलिया, आद्रा, मिदनापुर और खड़गपुर स्टेशन होकर चलाया गया। इसी तरह से अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल (02833) को सीनी, कांड्रा, चांडिल, आद्रा, मिदनापुर और खड़गपुर स्टेशन होकर चलाया गया।

चार घंटे विलंब से खुली टाटा-दानापुर स्पेशल : टाटा-दानापुर स्पेशल (08183) ट्रेन को चार घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन से खोला गया। इस ट्रेन के खुलने का समय सुबह 8.15 बजे है। रेलवे की ओर से टाटानगर स्टेशन से कांड्रा स्टेशन तक जाने के लिए 60 सीटर बस और इनोवा कार की सुविधा रेल यात्रियों के लिए नि: शुल्क दी गई है। इसके अलावा रेल यात्रियों को स्नैस्क और पानी का बोतल भी रेलवे की ओर से नि: शुल्क दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 14 =