कोलकाता : कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या राज्य सरकार कुछ बता रही है तो केन्द्र सरकार की तरफ से कुछ और बताया जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि बंगाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इसका उल्लेख किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है। इसमें से 16 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। अर्थात राज्य में अभी भी 82 लोगों के शरीर में कोरोना वायरस का संक्रमण है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना वायरस को लेकर जो मेडिकल बुलेटिन जारी की गई है उसमें बुधवार तक 71 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का उल्लेख किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में बुधवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 71 बताई है। कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार एक आंकड़ा दे रही है तो केन्द्र सरकार कुछ और बता रही है। इससे राज्य वासियों को कोरोना संक्रमितों की सही संख्या के बारे में पता नहीं चल पा रहा है।