कोलकाता। वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन एवम् हावड़ा-1 नेताजी सुभाष रोड व्यवसायी समिति के साथ स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन 7 नवम्बर 2021 रविवार को किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री अरूप राय ( मंत्री पश्चिम बंगाल सरकार ) ने दीप प्रज्ज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्धाटन कर अपने बहुमूल्य वक्तव्य रखे । डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती ( चेयरमैन H.M.C.), माननीय श्री श्यामल मित्र ( EX MIC ,H.M.C.), श्रीमति मल्लिका राय चौधरी ( Ex.Concillor), श्रीमती अमृता नेवर ( डायरेक्टर ताजा टीवी) श्रीमती, निर्मला मल्ल (वृहतर कोलकत्ता प्रदेशअध्यक्ष माहेश्वरी महिला संगठन*), हावडा-१ नेताजी सुभाष रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष श्री पृथ्वीस दास,सचिव श्री सुदीप पल्ले की मंच पर उपस्थिति रही।
आज के कार्यक्रम में शशि नागोरी, गायत्री जाजु, कविता सादानी, मीना राठी, भगवती बागडी, कंचन भट्टर, राधा माहेश्वरी, प्रीति तापडिया, रचना मोहता,मंजु बिहानी, सरिता बिहानी, कविता सारडा एंव स्वेता सारडा की उपस्थिति सराहनीय रही। श्रीमती अमृता नेवर ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्त दान ही दुनिया में ऐसा दान हैं जिससे देने वाले को भी लाभ हैं और जिसे रक्त चाहिये उसको तो जीवन दान मिलता ही है, जो रक्त दान करता है, उसे कभी भी हृदय की बीमारी नंही होती है, एक स्वस्थ इन्सान साल में चार वार अपना रक्त दान कर सकता हैं,हम सभी को आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए और समाज को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए। रक्तदान शिविर के बारे में संयोजक व व्यवसायी समिति के कोषाध्यक्ष श्री राजु बंग ने अवगत कराया।