हावड़ा ज्ञान पीठ विद्यालय का 47वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

हावड़ा :  हावड़ा ज्ञान पीठ विद्यालय का 47वां स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल के प्रधानाचार्य लालजी शुक्ल ने मंत्रोच्चारण कर गणेश जी की पुजा की, तत्पश्चात उन्होंने बताया की 47, वर्षों से हावड़ा ज्ञान पीठ विद्यालय गरीब बच्चों को शिक्षा देकर समाज के मुख्य धारा में लाने का कार्य कर रही है और इसी उद्देश्य को लेकर 2 जनवरी 1974 को हावड़ा ज्ञान पीठ विद्यालय का स्थापना स्वर्गीय भगवती प्रसाद शुक्ल, डॉ० शालीग्राम शुक्ल (सचिव) व अन्य कई लोगों के अथक प्रयास से हावड़ा के 60, बन बिहारी बोस रोड, हावड़ा-1 में की गई। बीएन पाठक (वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षा निकेतन), वरिष्ठ शिक्षक सन्तोष तिवारी (जैन विद्यालय) ने कहा की ऐसे विद्यालय को समाज के लोगों और सरकार के साथ साथ हम सभी लोगों को ध्यान देने की बहुत जरूत है।

बीके तिवारी (हैरिटेज स्कूल), सुजाता पांडेय (बादामी देवी स्कूल) व राजकुमार गुप्त (कोलकाता हिंदी न्यूज, पोर्टल) समाजसेवी राकेश गुप्ता, रविन्द्र ठाकुर और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। छात्रों में फल और शिक्षण सामग्री वितरण किया गया। स्कूल के संचालक सुनील शुक्ला ने कहा कि समाज और देश का विकास तभी सम्भव हैं जब देश का हर बच्चा शिक्षित होगा, इसके लिये हम सभी के साथ सरकार को भी विद्यालयों के विकास के लिये और ठोस कदम उठाने की जरूत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + eighteen =