तिरुवनंतपुरम। वर्तमान में अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों सहित 41 केरलवासियों ने अनिवासी केरल मामलों (नोरका) विभाग से संपर्क किया है और उन्हें तत्काल निकालने के लिए मदद मांगी है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नोरका विभाग के प्रमुख और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के. एलंगोवन ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय के सचिव (कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा सेवाएं और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय) संजय भट्टाचार्य को पत्र लिखकर केरलवासियों को तत्काल निकालने की मांग की है।
उन्होंने भट्टाचार्य से कहा, “हमें अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में पैनिक कॉल आ रहे हैं, जिसमें अफगानिस्तान से तत्काल निकासी की मांग की जा रही है। यहां प्राप्त कुछ संदेशों में कहा गया है कि तालिबान फंसे हुए भारतीयों की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और उनके पासपोर्ट और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जा रहे हैं।”