4 बार के एशियाई चैंपियन फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह कोरोना से जिंदगी की जंग हारे

Kolkata Desk : भारत के महान धावक और चार बार के एशियाई चैंपियन मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का 91 साल की उम्र में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। सिंह कोरोना से एक महीने की लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी ही जंग हार गए। अस्पताल में भर्ती मिल्खा सिंह की तबीयत में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। शुक्रवार को उनका ऑक्सीजन लेवर भी काफी गिर गया था।

चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर अस्पताल की आईसीयू में भर्ती मिल्खा सिंह का इलाज चल रहा था, जिसके बाद शुक्रवार देर रात 11.24 मिनट पर अंतिम सांस ली। इससे पहले रविवार को मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का भी कोरोना की वजह से मोहाली के एक अस्पताल में निधन हो गया था।

आपको बता दें कि पिछले महीने से कोरोना संक्रमित महान धावक मिल्खा सिंह का कोरोना टेस्ट बुधवार को निगेटिव आया था, जिसके बाद उनको आईसीयू से जनरल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया था, जहां डॉक्टर्स की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी। वहीं पीजीआईएमईआर से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात अचानक उनको फीवर आ गया और उनका ऑक्सीजन लेवल भी डाउन हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − one =