श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बड़गाम जिले से आतंकवादी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार चारों क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को शरण देने, साजो सामान मुहैया कराने तथा अन्य तरह का सहयोग देने में शामिल थे।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘पुलिस ने 53 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिल कर बड़गाम जिले के बीरवाह के पेठकूट इलाके से आतंकवादी के चार मददगारों को गिरफ्तार किया है। वे आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े थे।’’
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शकील अहमद वानी, शौकत अहमद, अकीब मकबूल खान और अजाज अहमद डार के रूप में की गई है। अधिकारियों ने कहा ‘‘उनके कब्जे से एके -47 की 24 गोलियां, गोला-बारूद, पांच डेटोनेटर बरामद किए गए हैं।’’