Kangaroo

बंगाल के जलपाईगुड़ी में 24 घंटे में मिले 4 कंगारू, एक की हुई मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal ) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) में पिछले 24 घंटे में 4 कंगारू मिले हैं। इनमें एक मृत हालत में पाया गया है। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने उसे राजगंज प्रखंड के डबग्राम रेंज के फरबारी नेपाली क्षेत्र के एक खेत में मृत पड़ा देखा। वन विभाग को सूचना दी तो वनकर्मी आए और शव को निकालकर बंगाल सफारी पर ले गए। हालांकि पिछले 24 घंटे में मिले तीन और कंगारू को बचा लिया गया है। कंगारू मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने जलपाईगुड़ी जिले में कंगारु पाये जाने और उनके मृत पाये जाने की मामले की जांच शुरू की है। वन विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि ये कंगारु कहां से आये और इसके पीछे पशु तस्कर को कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा है

पश्चिम बंगाल के वन अधिकारियों ने शुक्रवार रात जलपाईगुड़ी के गजोल्डोबा के पास दो घायल कंगारुओं को रेस्क्यू किया था। बैकुंठुपुर वन प्रभाग के अंतर्गत बेलाकोबा वन क्षेत्र के रेंजर संजय दत्ता ने कहा कि गश्त के दौरान ये कंगारू बरामद हुए हैं। उन्हें गजोल्डोबा क्षेत्र में गश्त के दौरान दो कंगारू घायल अवस्था में मिले थे। उनके शरीर पर कुछ गंभीर चोटों के भी निशान भी थे। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत बंगाल सफारी पार्क लाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है, इसलिए जांच के लिए विशेष अधिकारियों की टीम गठित कर दी गई है। अधिकारियों को दोनों कंगारुओं के शरीर पर कुछ गंभीर चोटें मिलीं, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए तुरंत बंगाल सफारी पार्क लाया गया। आरओ ने बताया कि विशेष अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fourteen =