हावड़ा। वृहतर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा स्वास्थ्य सप्ताह के तहत 6 स्थानों पर आरोग्य स्वास्थ्य कैंप लगवाकर 395 सदस्यों के स्वास्थ्य की जाँच करवाई गई। यह कार्य अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन के आह्वान पर 11 अप्रैल से 16 अप्रैल स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष निर्मला जी मल्ल के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। वृहत्तर कोलकाता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत पूर्व कोलकाता अंचल, हावड़ा अंचल, मध्य कोलकाता अंचल ,रिसडा अंचल,वी आई पी अंचल एवं दक्षिण कोलकाता अंचल के द्वारा स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समरसता समिति के अंतर्गत आरोग्यंम स्वास्थ्य सप्ताह कैम्प में 395 सदस्यों* के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ।
यह परीक्षण थायरोकेयर नाम कंपनी के सहयोग से किया गया। शिविर लगाने का उद्देश्य हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। इन जाँच शिविरों में हमने अपने परिवारों में अपने परिचित,कर्मचारी उन सभी को जागरूक किया। साथ ही साथ जो शुल्क देने में असमर्थ थे उनका हमारी सदस्यों की मदद से जाँच करवाया गया। निर्मला मल्ल ने मौके पर कहा कि हम सब कुछ तो कर लेते हैं पर अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहते हैं। जिसके कारण हम कई बीमारियां से घिर जाते हैं। डाक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि अधिकांश बीमारी की जानकारी शुरुआत में मिल जाए तो कइयों की जान बच सकती है।
इसलिए सभी से अनुरोध करती हूं कि स्वास्थ्य से बढ़कर और कोई सम्पदा नहीं है सभी इसके प्रति सजग और जागरूक रहें। इस कार्यक्रम में और कोलकाता अध्यक्ष लक्ष्मी जी मूंदड़ा, मधुश्री जी राठी के साथ उनकी टीम ,हावड़ा अंचल से अध्यक्ष शशि जी नागौरी ,मंत्री संगीता जी काबरा उनकी टीम, रिसड़ा अंचल से अध्यक्ष मीरा जी कोठारी, मंत्री सरोज जी लोहिया ,संयोजक मंजू जी पेडीवाल उनकी टीम, मध्य कोलकाता अध्यक्ष सुशीला जी बागड़ी,
मंत्री पुष्पा जी मुंदड़ा उनकी टीम ,वी आयी पी अंचल अध्यक्ष सीमा जी सोमानी, मंत्री नीतु जी सोढ़ानी उनकी टीम, दक्षिण कोलकाता से अध्यक्ष पुष्पा जी केला, मंत्री सुमन जी कोठारी उनकी टीम के साथ अंचलों के पदाधिकारियों एवं भाइयों का सक्रिय योगदान रहा। इसके अतिरिक्त सभा के पदाधिकारीगण की उपस्थिति सराहनीय रही। सभी अंचलों ने जाँच शिविर कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जांच शिविर सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।