वेनेजुएला में भूस्खलन से 36 की मौत

काराकास। वेनेजुएला के मध्य उत्तरी राज्य अरागुआ में सप्ताहांत में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या 36 तक पहुंच गयी है, जबकि 56 लोग अभी भी लापता हैं। आंतरिक संबंध, न्याय एवं शांति मंत्री रेमिगियो सेबालोस ने बताया कि सरकार ने प्रभावित क्षेत्र में 300 टन भोजन और पानी वितरित किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग, नागरिक सुरक्षा एजेंसी और राष्ट्रीय सशस्त्र बलों के 3,000 से अधिक सदस्यों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है।

इससे पहले उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगुएज ने कहा कि लास तेजेरियास शहर में 317 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 757 क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन पेयजल सेवा अभी भी प्रभावित है।

उष्णकटिबंधीय तूफान ‘जूलिया’ से अल सल्वाडोर में आठ लोगों की मौत : अल सल्वाडोर में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘जूलिया’की चपेट में आने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है और 1,000 से अधिक लोगों ने आश्रय गृहों में पनाह ली है। उप गृह मंत्री राउल जुआरेज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और घर पर पेड़ गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक मकान की दीवार गिरने से सेना के पांच जवान भी शहीद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *