Kolkata Hindi News, सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनमें कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर घटी है। बताया जा रहा है कि फांसीदेवा के हेलागाछ से एक पिकअप वैन में सवार कई लोग बिहार शादी कार्यक्रम में जा रहे थे।
तभी फांसीदेवा कांतिविटा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग- 27 पर एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। सडक के चारों तरफ 28 लोग रक्तरंजित हालत में पड़े थे।
जिनमें कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर फांसीदेवा और घोषपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पहले फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल और बाद में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।