बंगाल में कोविड-19 के 2,982 नये मामले, 56 और मरीजों की मौत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमित 566 और मरीजों की मौत होने से शुक्रवार को राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,073 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में दी गई। बुलेटिन में कहा गया कि बृहस्पतिवार से कोविड-19 के 2,982 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,754 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 3,286 और मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे ठीक होने की दर बढ़कर 80.86 प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26,349 है। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 42,121 नमूनों की जांच की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − thirteen =