तिरंगा काव्य मंच का 25 वां मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा सम्पन्न

कोलकाता । तिरंगा काव्य मंच का 25वां मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा गत रविवार को साहित्य त्रिवेणी के सम्पादक डॉ. कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड एवं राम नरेश गुप्ता “सावन” की अध्यक्षता में किया गया। मंच संचालन शिक्षिका कवयित्री चंचल हरेंद्र वशिष्ट (नई दिल्ली) एवं ग़ज़लराज (बरेली) ने किया। चंचल हरेंद्र वशिष्ट के सुमधुर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। देश के कई प्रान्तों के कवि एवं शायर गणों ने कविता एवं ग़ज़ल पाठ किया। चंचल हरेंद्र वशिष्ट, दीपिका रूखमांगद, पुनीता सिंह, भावना प्रीतिश तायवाड़े, हीरा लाल जायसवाल, डॉ. निर्मला शर्मा, डॉ. सुभाष चन्द्र शुक्ल, प्रो. प्रेम शर्मा, सौदामिनी खरे, गजेन्द्र नाहटा, तृप्ता श्रीवास्तव, चन्द्रिका प्रसाद पाण्डेय।

डॉ. कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड, डी.पी. लहरे ‘मौज’, डॉ. संजीव धानुका, पुकार गाजीपुरी, अलका मित्तल, पथिक जौनपुरी, सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़, शम्भू लाल जालान निराला, ग़ज़लराज, गिरीश पाण्डे, रणजीत भारती, राम नरेश गुप्ता ‘सावन’, हीरा लाल यादव, शैलेन्द्र मिश्रा देव, माधुरी डड़सेना, अमिता गुप्ता, सवीना वर्मा सवी ने काव्य एवं ग़ज़ल पाठ किया। डॉ. देशबंधु तन्हा, गजेन्द्र नाहटा, अलका मित्तल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक शम्भू लाल जालान निराला ने दिया।b6e4b37c-1160-40b9-ae51-82e91199890e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 7 =