Covid

देश में कोरोना के 2,112 नए मामले दर्ज

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2,112 नये मामले सामने आए जिससे अब देश भर में महामारी से ग्रसित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,40,728 हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि सुबह सात बजे तक दो अरब 19 करोड़ 53 लाख 88 हजार 326 टीके दिये जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 3,102 लोग कोरोना मुक्त हुए है, जिससे अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,87,748 हो गयी है और स्वास्थ्य दर 98.76 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से दो मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,28,957 तक पहुंच गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में केरल में भी 153 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या घटकर 4,170 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,43,611 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 71,322 पर बरकरार है।

इसी अवधि में राष्टीय राजधानी में भी 16 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या घटकर 460 हो गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1978476 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 26,506 पर बरकरार है। कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 500 मामले घटकर 2,424 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 40,24,873 हो गयी और मृतकों की संख्या 40,295 है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 83 मामलों में कमी होने से राज्य में सक्रिय मामले घटकर 2,567 रह गये हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,78,562 हो गयी है। मृतकों की संख्या 1,48,378 है। बंगाल में कोरोना महामारी के एक मामला बढ़ने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,418 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,94,582 हो गया है और इसी अवधि में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,527 तक पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 13 =