रोहतास में मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरे, दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर। बिहार के रोहतास जिले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर बुधवार सुबह एक मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर जाने के कारण दिल्ली और हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर सुबह 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतर गए । इसके कारण अप, डाउन एवं रिवर्सल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि रेल मार्ग को दुरुस्त करने का काम तेजी से चल रहा है।

कुमार ने बताया कि हावड़ा से 20 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस और 13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, इसी तरह सियालदह से 20 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-चुनार के रास्ते हो रहा है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने बताया कि 20 सितंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा – मुंबई एक्सप्रेस और 12307 हावड़ा – जोधपुर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गया – पटना – पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है।

वहीं, डाउन दिशा की ट्रेन बीकानेर से 20 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर – सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते जबकि नई दिल्ली से 20 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-बख्तियारपुर- राजगीर-तिलैया-गया के रास्ते हो रहा है।

कुमार ने बताया कि 20 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12350 नई दिल्ली – गोड्डा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-किऊल के रास्ते, आनंद विहार से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार-हल्दिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलाया जा रहा है।

वहीं, जम्मूतवी से 19 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी। सीपीआरओ ने बताया कि 20 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली – हावड़ा एक्सप्रेस वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी तथा यहां से यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-झाझा के रास्ते चलेगी।

वहीं वाराणसी से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन सैयदरजा स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी। कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रस्थान करने वाली 03384 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पुसौली स्टेशन पर किया जाएगा और यहां से यह ट्रेन वापस पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जाएगी। इसी तरह पटना से 21 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 13249/13250 पटना-भभुआ रोड का आंशिक समापन/प्रारंभ सासाराम स्टेशन में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =