पिछले 24 घंटे में बंगाल में कोरोना के 18213 नए मामले और 18 मौतें

कोलकाता। बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में शुक्रवार को लगातार नौवें दिन कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया और पिछला सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शाम में जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 18,213 नए मामले आए और 18 मरीजों की मौत भी हुई है‌। कुल मामलों में 7,484 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।

एक दिन पहले भी राज्य में 15,421 नए मामले आए थे जिनमें 6,569 मामले कोलकाता से थे। गुरुवार की तुलना में राज्य में 24 घंटे के दौरान 2,792 अधिक नए मामले आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 69,158 नमूनों की जांच में 18 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। एक दिन पहले 62,413 नमूनों की जांच में 15,421 नए मामले आए थे। इस बीच, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की रफ्तार में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार की तुलना में 6,745 अधिक जांच हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में तेज वृद्धि के साथ राज्य की संक्रमण दर बढ़कर रिकार्ड 26.34 प्रतिशत हो गई है, जो एक दिन पहले 24.71 थी। इससे पहले सोमवार को राज्य में संक्रमण दर 19.59 प्रतिशत, रविवार को 15.93 प्रतिशत, शनिवार को 12.07 प्रतिशत जबकि पिछले गुरुवार को यह महज 5.47 प्रतिशत थी। इधर, शुक्रवार को इस वायरस के चलते 18 लोगों की जानें गई है।

जबकि गुरुवार को 19 लोगों की मौत हुई थी। इसी के साथ कोविड-19 से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,864 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या भी बढ़कर 51,384 हो गई है, जो एक दिन पहले 41,101 थी। प्रदेश के कई डाक्टर भी अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =