Kolkata Desk : तिरंगा काव्य मंच का 16 वां मासिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 25 जुलाई को नव साहित्य त्रिवेणी के सम्पादक डॉ. कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड एवं बरेली के उस्ताद शायर गुरुदेव विनय सागर जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोलकाता से कवयित्री सुषमा राय पटेल एवं राजस्थान से शायरा कामिनी व्यास रावल ने बेहतरीन संचालन का नजारा पेश किया। सभी ने मुक्तकंठ से इनके संचालन की सराहना की। कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की शुरुआत चंचल वशिष्ठ के सुमधुर सरस्वती वंदना से की गई।
कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में भाग लेने वाले कवि चंचल हरेंद्र वशिष्ट, तृप्ता श्रीवास्तव, निखिता पांडे, मौसमी प्रसाद, सुदामी यादव, हीरा लाल जायसवाल, अल्पना सिंह, पुनीता सिंह, रीमा पांडे, भावना प्रीतिश तायवाड़े, सीमा सिंह, डॉ. निर्मला शर्मा, दीपिका दीप रूखमांगद, सौदामिनी खरे, डॉ. सुभाष चन्द्र शुक्ल, प्रो० प्रेम शर्मा, गजेन्द्र नाहटा, डॉ. सुशील शर्मा, सुषमा राय पटेल, डॉ. कुंवर वीर सिंह मार्तण्ड एवं शायर पूरन चंद भंडारी, कृष्ण कुमार दूबे, डी.पी. लहरे ‘मौज’,
शैलेन्द्र मिश्रा देव, राम शिरोमणि उपाध्याय पथिक, राम पुकार सिंह “पुकार” गाजीपुरी, अरूण कुमार दुबे, डॉ. देशबंधु तन्हा, डॉ. भागिया ख़ामोश, नफ़ीस परवेज़, कमल पुरोहित अपरिचित, राज शुक्ल राज, शम्भू लाल जालान निराला, कामिनी व्यास रावल, अंजुमन मंसूरी आरज़ू, हीरा लाल यादव, विनय सागर जायसवाल ने अपनी-अपनी स्वरचित रचना और गजल की उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर पटल पर उपस्थित विद्वत जनों की वाह-वाही बटोरी।
अलका मित्तल, रणजीत भारती ने सम्मेलन में भाग न लेकर भी सभी की हौसला अफज़ाई की। गजलराज जी ने संचालन में सहयोगी की सक्रिय भूमिका निभाई।अध्यक्ष द्वय ने संयोजक संचालिका द्वय एवं कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।संयोजक शम्भू लाल जालान निराला ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।