जलपाईगुड़ी जिले में मनीषी ठाकुर पंचानन वर्मा की 157वीं जयंती मनाई गई

जलपाईगुड़ी। मनीषी ठाकुर पंचानन वर्मा की 157वीं जयंती जिले भर में धूमधाम से मनायी गयी। एसजेडी के चेयरमैन डॉ सौरभ चक्रवर्ती ने रायकत पाड़ा स्थित मनीषी पंचानन वर्मा स्मारक भवन में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा धूपागुड़ी में राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा की 157वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। धूपागुड़ी नगर पालिका की पहल पर राय साहब की प्रतिमा श्रद्धांजली दी गयी।

नगर निगम प्रशासक बोर्ड के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने धूपगुड़ी सुपर मार्केट स्थित राय साहब ठाकुर पंचानन वर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उनके साथ सभी अंचल समिति के सदस्य उपस्थित रहे। एक-एक करके उन्होंने भी ठाकुर की मूर्ति पर फूल चढ़ाए और ठाकुर पंचानन वर्मा की समाज में योगदान पर चर्चा की। अंचल समिति के सदस्यों ने राज्य सरकार द्वारा इस दिन अवकाश घोषित करने के फैसले की सराहना की।

अलीपुरद्वार जिले में ठाकुर पंचानन वर्मा की जयंती मनी
अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिले में मंगलवार को राय साहब पंचानन वर्मा की जयंती मनाई गई। कलचीनी, मदारीहाट, कुमारग्राम, फालाकाटा सहित अलीपुरद्वार जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में मंगलवार को पंचानन वर्मा की जयंती मनाई गई। अलीपुरद्वार जिला प्राथमिक विद्यालय संसद कार्यालय एवं पंचानन वर्मा की जयंती डीपीएससी अध्यक्ष परितोष बर्मन, विधायक सुमन कांजीलाल, महुकुमा शासक की उपस्थिति में मनाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 4 =