Covid

देश में कोरोना के 15,754 नए मामले सामने आए

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 15,754 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 43 लाख 14 हजार 618 तक पहुंच गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 209.27 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 39 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 253 तक पहुंच गई। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख एक हजार 830 हो गयी है।

यह सक्रिय मामलों का 0.23 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.47 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 15 हजार 220 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 36 लाख 85 हजार 535 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में चार लाख 54 हजार 491 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.18 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 543 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 9307 हो गये हैं, तथा 1782 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 39 लाख 87 हजार 317 हो गई है। इस महामारी से चार और मरीजों की जान जाने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40201 हो गया है। इस अवधि में महाराष्ट्र में 320 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर एक लाख 1690 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 79 लाख 18 हजार 535 लोग मुक्त हो चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 48 हजार 186 तक पहुंच गया है।

पंजाब में सक्रिय मामले 361 बढ़कर 15 हजार 545 हो गये हैं। राज्य में इस बीमारी से सात लाख 47 हजार 101 लोग ठीक हो चुके हैं।  तथा तीन और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख सात हजार 872 हो गई है। इसके बाद राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4065 हो गयी है। इस अवधि में 679 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 12 लाख 89 हजार 753 हो गयी है और तीन लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9601 तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + nineteen =