केसीएफ के 10वें वार्षिक शिविर में 125 लोगों ने कराया नेत्र परीक्षण

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रेल नगरी खड़गपुर की स्वयंसेवी संस्था खड़गपुर सिटिजन फोरम के तत्वावधान में रविवार को दसवें वार्षिक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शहर के मथुराकाटी धोबी घाट मैदान स्थित खड़गपुर सिटिजन फोरम पार्क में आयोजित हुए इस शिविर में नेत्र परीक्षण के लिए कोलकाता से मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल की टीम डॉ. मलय दे व मुरारी सिंह के नेतृत्व में पहुंची थी।

शिविर में कुल 125 लोगों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। इस मौके पर केसीएफ की ओर से महासचिव विजय कांत सिंह, अशोक कुमार, विजय गुप्ता, दीपक शर्मा, गिरधारी रूंगटा, अभिनंदन गुप्ता, गोपाल टेकमणि, महेंद्र कुमार समेत अन्य सदस्य लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहे।

शिविर में बतौर सम्मानित अतिथि पहुंचे अशोक कुमार मीणा, सभासद अभिषेक अग्रवाल व समाजसेवी राहुल शर्मा ने आयाेजकों का हौसला बढ़ाते हुए इस तरह के आयोजकों को व्यापक स्तर पर करने का आह्वान किया, जिससे अधिक से अधिक गरीबों को निशुल्क चिकित्सा परिसेवा का लाभ प्राप्त हो सके।

संस्था के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि शिविर में कुल 125 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 18 लोगों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चुना गया है। जल्द ही संस्था की ओर से सभी मरीजों की निशुल्क सर्जरी कराई जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + seventeen =