
कोलकाता। बंगाल में फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट तैयार करवाने के बाद अब फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने का मामला सामने आया है। नदिया जिले के हांसखाली ब्लॉक के बगुला दो नंबर ग्राम पंचायत के अंतर्गत एक गांव में 4,888 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में एक सरकारी अधिकारी व तीन पंचायत कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि जिस गांव का हवाला देकर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं, वहां की आबादी इतनी कम है कि साल में करीब चार बच्चे ही जन्म लेते हैं।
इस बारे में बगुला दो नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान सुष्मिता बिश्वास बर्मन से पूछने पर उन्होंने कहा कि कानून अपने तरीके से काम करेगा।
वहीं, हांसखाली पंचायत समिति की अध्यक्ष शिल्पी बिश्वास ने कहा कि यहां की एक पंचायत के एक गांव में साल में तीन से चार बच्चे जन्म लेते हैं, फिर इतने सारे जन्म प्रमाणपत्र कैसे जारी कर दिए गए? इसके पीछे एक बड़ा घोटाला है।
शिल्पी बिश्वास ने कहा कि मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए। राणाघाट उत्तर-पूर्व सीट से भाजपा विधायक असीम बिश्वास ने कहा कि इसके पीछे स्थानीय तृणमूल नेताओं का हाथ है।
मालूम हो कि नदिया भारत-बांग्लादेश की सीमा से सटा जिला है, जिससे इस मामले की गंभीरता और बढ़ गई है। अबतक की जांच में पता चला है कि रुपये लेकर जन्म प्रमाणपत्र जारी किए जाते थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।