देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 12 मरीजों की हुई मौत

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कल की तुलना में आज कोरोना महामारी के संक्रमण से मृतकों की संख्या में वृद्धि देखी गई। इस अवधि में 12 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,28,778 तक पहुंच गयी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 218.93 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,797 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,09,257 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले में 1,111 की गिरावट दर्ज की गयी है।

जिससे अब ऐसे कुल मामलों की संख्या घटकर 29,251 रह गयी है एवं सक्रिय दर 0.07 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण से 3,884 लोग स्वस्थ हुए है, जिससे अब कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,51,228 हो गयी है और स्वस्थ दर 98.75 प्रतिशत है और इसी अवधि में नौ राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेश में कोराना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है।

जो पिछले दिनों की तुलना में बहुत कम है और अन्य राज्यों तथा प्रदेशों में कोरोना के मामले में गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के 38 मामले बढ़कर 366 हो गए हैं। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 19,77,034 हो गयी। मृतकों की संख्या 26,504 तक पहुंच गया है और इसी अवधि में केरल में कोरोना के 372 संक्रमित मामले घटने के बाद सक्रिय मामले घटकर 6,443 रह गए हैं।

इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,34,120 हो गयी है और इस दौरान एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 71,234 बरकरार है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 213 मामलों में कमी आने से, इनके मामलों की संख्या की कुल संख्या घटकर 2,310 रह गयी है और अब तक 79,73,154 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और इस अवधि में पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,48,355 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10 मामले सामने आने से अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 395 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 21,02,495 हो गयी है और एक मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 23,623 तक पहुंच गया है।
तमिलनाडु में 95 सक्रिय मामले घटकर 4977 रह गयी है और अब तक 35,43,194 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 38047 पर ही स्थिर है।

कर्नाटक में कोरोना के 90 सक्रिय मामले घटने से केन्द्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2660 रह गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 40,22,590 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 40287 तक पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के 173 मामलों में कमी आने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2026 रह गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,91,906 हो गया है और मृतकों की संख्या बढ़कर 21513 हो गयी है।

गुजरात में कोरोना के 13 सक्रिय मामले बढ़ने से केन्द्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 693 हो गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,63,594 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 11036 तक पहुंच गया है। ओडिशा में भी 114 सक्रिय मामले घटने से संक्रमितों की संख्या 594 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 13,24,912 तक पहुंच गयी है।

इसी अवधि जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9199 हो गया है। केन्द्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में सात सक्रिय मामले बढ़कर 200 हो गये है और अब तक 1,72,648 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1974 पर ही स्थिर है। हिमाचल प्रदेश में भी 11 सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है।

इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 3,07,991 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 4210 पर बरकरार है। चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के छह मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 98024 हो गयी है और मृतकों की संख्या 1181 पर ही स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =