Covid

देश में 24 घंटे में कोरोना के 1132 नये मामले, नौ की मौत

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,132 नये मामले समाने सामने आये हैं और इस बीमारी से नौ और लोग काल के गाल मे समा गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219 करोड़ 72 लाख से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में एक लाख 38 हजार 948 टीके लगाये गये। इस कोरोना के 1,132 नये मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,60,579 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में पांच राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 51 मरीजों की वृद्धि हुई है।

इस अवधि में मिजोरम में सबसे अधिक 19 सक्रिय मामले, गुजरात में नौ, हिमाचल प्रदेश और मध्यप्रदेश में छह-छह सक्रिय मामले, दिल्ली और राजस्थान में पांच-पांच मामले तथा गोवा में एक मामले की पुष्टि हुयी है। इस बीच कोरोना महामारी से नौ मरीजों की मृत्यु हुयी है, जिससे देश में अब मृतकों की संख्या 5,30,500 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। केरल में इस बीच 161 सक्रिय मामले घटकर 2,784 रह गये है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 67,48,870 तक पहुंच गयी और मृतकों का आंकड़ा 7,14,15 हो गया है।

तमिलनाडु में कोरोना महामारी के सक्रिय मामले 85 से घटकर 1,139 रह गए हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 35,53,509 हो गयी है और मृतकों की संख्या 38,048 है। गुजरात में नौ मामलों में वृद्धि होने से, इनकी अब संख्या बढ़कर 464 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 12,65,515 तक पहुंच गयी है और मृतकों का आंकड़ा 11,040 हो गया है। मिजोरम में कोविड-19 संक्रमण के 19 मामले बढ़कर 59 हो गए हैं। इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2,38,080 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 726 पर स्थिर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fourteen =