Img 20231027 Wa0006

बंग भूमि पर 1008 कन्यापूजन

हावड़ा : सामाजिक संस्था हावड़ा नवज्योति के तत्वावधान में सर्वकल्याणकारी फाउंडेशन के सहयोग से लिलुआ स्थित आरडी मॉल के क्रीसेंट बैंक्वेट में सप्तमी के दिन 1008 कन्याओं का पूजन किया गया। संस्था यह सेवा कार्य दूसरे वर्ष कर रही है संस्था का सेवाकार्य का उद्देश्य है कि कन्याएँ पढ़ लिखकर अपने जीवन में मॉं दूर्गा बनें। कन्यापूजन से कन्याएँ शिक्षित हो ओर सशक्त हो। इस कार्यक्रम में कन्याओं को भोजन कराया गया। साथ ही उनमें बैग, कॉपी, पेंसिल सेट, ड्राइंग कॉपी, ड्राइंग कलर आदि सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर बतौर अतिथि मानव जायसवाल एवं उमेश राय उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में हावड़ा नवज्योति के सदस्य डॉ सिपाही सिंह, स्वास्तिक जैन,संजीत सिंह, अमित सिंह, मोहित कोठारी, पारस कोठारी, राजू रंजन पांडे, डॉ अरविंद मिश्र, राज कुमार कोठरी, पंकज चतुर्वेदी, पवन साव, सूरज शर्मा, राजू रंजन पांडे, आकाश रजक, आशीष रजक,शुभम उपाध्याय और सर्वकल्याणकारी फाउंडेशन के जोगेश अग्रवाल,

Img 20231027 Wa0015सुरेंद्र शर्मा, विकास अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, विठ्ठल माहेश्वरी आदि सक्रिय रहे। हावड़ा नवज्योति के सचिव प्रभात मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के बक्सर जिला स्थित हरिकिशुनपुर गांव में भी संस्था की ओर से नवमी के मौके पर 108 कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =