कोलकाता। सिम बॉक्स’ गिरोह में शामिल होने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक समेत तीन लोगों को यहां शहर के हवाई अड्डा इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तीनों को पकड़ा और विभिन्न स्थानों से 256 सिम स्लॉट स्टोर करने की क्षमता वाले कम से कम 23 सिम बॉक्स जब्त किए।
पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से लगभग 400 पहले से सक्रिय सिम कार्ड, विभिन्न सेवा प्रदाताओं के वाईफाई मोडेम, लैपटॉप और अन्य संचार उपकरण भी जब्त किए गए। इस संबंध में हवाई अड्डा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेशी नागरिक के अलावा, अन्य दो लोग सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी जिलों से हैं। मामले की जांच जारी है।