कोलकाता : राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या को दबाए जाने का दावा करते हुए शनिवार को भाजपा का एक दल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेगा। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा नेता मुकुल राय और राहुल सिन्हा राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। भाजपा का आरोप है कि राज्य में कोरोना की ठीक प्रकार जांच नहीं हो रही है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या को दबाया जा रहा है। भाजपा इन सभी विषयों से राज्यपाल को अवगत कराएगी। लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार गरीबों को मुफ्त में राशन देने की सेवा चालू की है। किन्तु भाजपा का आरोप है कि इसे लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है और चेहरा देखकर राशन दिया जा रहा है। तृणमूल कार्यकर्ता अधिक मात्रा में राशन उठा ले रहे हैं। बताया गया है कि इन सभी विषयों से भी राज्यपाल को अवगत कराएंगे।
राज्य की तरफ से उठाये जा रहे कड़े कदम
कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कई बार कहा है कि कोरोना को लेकर राजनीति न हो। राज्य सचिवालय नवान्न में हुई एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा था कि कुछ काम करते समय भूल हो ही सकती है। हालांकि इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह समय राजनीति करने का नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए हमें एक होना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बढ़ने का सिलसिला जारी है। बीते कल मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने राज्य में 12 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने की खबर दी थी। इसके संख्या बढ़कर कुल 89 हो गई है। वहीं अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस पर राज्य सचिवालय नवान्न में सिन्हा ने कहा कि राज्य में शुक्रवार तक कोरोना की चपेट में आए कुल 89 लोग इलाजरत हैं। इसमें से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि गठित ऑडिट कमेटी ने अब तक राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या पांच बताई है। गुरुवार से लेकर आज शाम शाम तक 12 नए मामलों की पुष्टि हुई है।