काव्य पटल पर हर-हर गंगे की गूंज पी कर के तेरा पानी मिट्टी सोना रूप दिखाये – पुकार गाजीपुरी

गंगा दशहरा व पितृ दिवस के अवसर पर, राष्ट्रीय कवि संगम पश्चिम बंगाल के सेंट्रल कोलकाता इकाई द्वारा गूगलमीट पर काव्यपाठ का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरघर राय द्वारा की गई। काव्य-गोष्ठी की शुरुआत जिलाध्यक्ष रमाकांत सिन्हा की सरस्वती वंदना से हुई। स्वागता बसु द्वारा स्वागत वक्तव्य दी गई। गंगा दशहरा एवं पितृ-दिवस के ऊपर कालेज के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभिषेक पाण्डेय तथा दीपा ओझा ने किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम में उर्जा प्रदान की। उन्होंने अपनी सकारात्मक व ऊर्जावान टिप्पणी द्वारा विद्यार्थियों को काव्य लेखन के प्रति प्रेरणा जगाई। प्रांतीय महामंत्री राम पुकार सिंह एवं प्रान्तीय मंत्री बलवंत सिंह गौतम ने अपने प्रभावी वक्तव्य एवं काव्य पाठ द्वारा भावी पीढ़ी को राष्ट्र जागरण का संदेश दिए। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. गिरधर राय की अध्यक्षीय वक्तव्य से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

बतौर श्रोता शहर के तथा अन्य राज्यों के जाने-माने रचनाकार, साहित्यकार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अपनी स्वरचित रचना का पाठ करने वाले रचनाकार स्वागता बासु, मौसमी प्रसाद, रामाकांत सिन्हा, निखिता पांडेय, आलोक चौधरी, अभिषेक पांडेय, दीपा ओझा, विजय शर्मा, राजेश सिंह, अनूप यादव, निशा राजभर, दिल प्रसाद, विशाल दास, दीपा गुप्ता, तान्या चतुर्वेदी, ज़ोया अहमद, पूनम भरत, मोनू यादव, पूजा साव, विश्वरूप शाह गोंड और देवेश मिश्रा थे।कार्यक्रम के अन्त मे बलवंत सिंह गौतम ने रचनाकारों और श्रोताओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =